Trump Tariff On India: अमेरिका के ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने कर्ज को लेकर रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार इस समय अमेरिका के ऊपर 37 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज (US national debt) है। अगर इसे भारतीय रुपये में बदलेंगे तो यह करीब 3236 लाख करोड़ रुपये होगा। ट्रंप का मानना है भारत पर टैरिफ भी इसी क्रम में अमेरिका की अर्थव्यवस्था को बेहतर करना है. ज्यादा मुनाफा कामना है.
#TrumpTariff #TrumpTariffOnIndia #USCourtOnTrumpTariff #TrumpIndiaRelations